इस ब्लाग को शुरू करने का मुख्य उद्द्येश्य आप सभी को स्वास्थ्य सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना है, जिसमे आप सभी को घरेलु नुस्खे ( Home Remedies ) सेहत टिप्स ( Health Tips ) सेहत फल ( Health Fruits ) अयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स ( Ayurvedic Supplements ) योग ( Yoga ) आदि के द्वारा स्वास्थ्य लाभ तथा अपने जीवन को सरल तरीके से कैसे जी सके I
बुधवार, 3 जनवरी 2024
बाल क्यों झड़ते हैं : जाने हेयर फाल के प्रमुख कारण: बालो को झडने से रोकने के लिये बदले अपनी जीवन-शैली : अपनाये घरेलु नुस्खे
पेट के गैस का रामबाण इलाज
1 छाछ का सेवन- हमे सभी
को पता है कि सभी को कभी ना कभी गैस की समस्या का सामना करना ही पडता है इससे बचने
के लिये छाछ {मट्ठा} का सेवन करना चाहिये , जो गैस को सही करने का
अच्छा उपाय है आपको छाछ का सेवन करना है तो गाय के छछ का सेवन करें , या जिसमे फैट कम हो ,छाछ मे थोडा पानी और काला नमक , भूना जीरा डालकर करें, ऐसा अगर आप हर दूसरे दिन प्रयोग
करते हैं तो आप गैस से हमेशा के लिए
छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं
1-
केले का
सेवन करें - केला में फाइबर और पोटेशियम पाया जाता है दोस्तों केला खाने में मीठा
होता है साथ में बहुत स्वादिष्ट भी होता है केले का तासीर सर्द होता है जिससे पेट
में जाकर गैस को तुरंत शांत है इसलिए केले का अगर आप नियमित सेवन करते हैं तो पेट
संबंधित कोई भी बीमारी नहीं होगी साथ ही गैस से आपको मुक्ति मिल जायेगी .
2-
सेब का सेवन करें -सेब एक फाइबर का महत्वपूर्ण स्रोत है सेब में
आयरन बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो व्यक्ति सेब का लगातार सेवन करते हैं
उन्हें लीवर संबंधित कोई भी समस्या नहीं होती ना ही उनको गैस की समस्या से गुजरना
पड़ता है
कहा भी गया है
“ एक सेव रोज खाओ, ना डाक्टर के पास जाओ ”
भुने हुए जीरे का सेवन करें -भुने हुए
जीरे का सेवन करके आप गैस से छुटकारा प्राप्त कर सकते है , आपको भुने हुए जीरे को पीस लेना है और उसकी पुड़िया बनाकर अपने साथ रखना है हो सके तो उसमें
आप काला नमक स्वाद अनुसार मिला सकते हैं जब भी आपको कभी गैस परेशान करें तो पानी
में चुटकी भर भुना हुआ जीरे का चुर्ण को पानी मे डालकर पी लिजिये आपको गैस से मुक्ति
मिल जायेगी
गर्म पानी का सेवन करें - हमे गर्म पानी का सेवन करना चाहिये जिससे हमारे लीवर में जितने भी टॉक्सिंस जमा होते हैं गर्म पानी पीने से सब साफ हो जाते है , साथ ही आपका लिवर फंक्शन सही से कार्य करना शुरू कर देता है भोजन करने के दौरान जितने भी हानिकारक चीज हमारे बॉडी में जाती है जो लीवर में जमा होती है और लीवर की सतह को चिकना कर देती है जिससे पाचन क्रिया में समस्या होती है और गैस बनने लगता है अगर हम गर्म पानी का प्रतिदिन सुबह इस्तेमाल करते हैं तो गैस की समस्या नहीं होगी साथ ही लीवर तंदुरुस्त और स्वस्थ भी होगा ध्यान दीजिए ज्यादा गर्म पानी का सेवन करने से बचे भी
पेट की गैस को तुरंत ठीक कैसे करें ?
पेट की गैस का आसान समाधान ?
आपको एक गिलास गर्म पानी लेकर, उसमे शक्कर तथा अदरक का रस मिलाकर प्रयोग करते है तो आपको गैस से तुरंत छुटकारा मिल जायेगा आयुर्वेद मे इस नुस्खे को पेट की सभी समस्याओ का समाधान करने वाला जाना जाता है साथ ही अदरक की चाय नीबू के साथ बनाकर पीने से भी गैस से मुक्ति मिल जाती है , नीबू का सेवन करने से अपच , गैस की समस्या से निजात, हार्ट जलन जैसी समस्याओ को दूर करने मे कारगर माना जाता है ,