मंगलवार, 9 जनवरी 2024

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज ? बबासिर क्या होता है ? बबासिर के लक्षण ?: The Good, the Bad, and the Ugly

बबासिर का रामबाण इलाज

 

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज, बबासिर क्या होता है बबासिर के लक्षणबाबासिर या पाइल्स  एक  ऐसी स्थिति होती है जिसमें गुदा के आसपास नसों में दबाव पड़ने की वजह से सूजन आ जाती है और जिस कारण से इन नसों से पानी तथा खून भी निकलनां सुरु हो जाता है  कुछ स्थिति में गुदा क्षेत्र के चारो ओर मस्से या दाने हो जाते है lइसी समस्या को बाबासिर या पाइल्स कहा जाता हैं

 

बबासिर क्यो होता है ?

 

बबासिर क्यों होता है कैसे होता है आइये  जाने पाइल्स के कारण ,

   पाइल्स होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है कब्ज अगर आपका पेट साफ नहीं हो रहा है और आपको कब्ज की शिकायत  रहती है तो आपको बवासीर आज नहीं तो कल होना तय है दूसरी बात , मल त्याग में जोर लगाना अर्थात कांख कर मल त्याग करना , अगर ऐसा आप करते हैं तो आपको बवासीर होना तय है इसलिए जब भी आप लैट्रिन जाए तो कांख कर मल त्याग ना करें जो लोग ज्यादा देर तक खड़े होकर काम करते हैं उन्हें भी बवासीर की समस्या हो सकती है जो लोग ज्यादा देर तक एक स्थान पर बैठकर काम करते हैं उन्हें भी बवासीर  होने की संभावना होती है जो लोग ज्यादा गर्म  वाले स्थान में काम करते हैं या ज्यादा गर्म तेल मसाले का सेवन करते हैं उन्हें भी बवासीर होने की समस्या होती है मोटापा के कारण भी पाइल्स होने की समस्या होती है प्रेगनेंसी के दौरान कई महिलाओं को पाइल्स की समस्या से जूझना पड़ता है यह सभी महत्वपूर्ण फैक्ट्स थे जिनके माध्यम से बवासीर आपके शरीर में शुरू होता है और समय रहते  इलाज नहीं करते हैं तो यह एक बहुत बड़ी समस्या पैदा कर देता है 

 

और पढे 

  सेहत । अच्छी सेहत के लिए कुछ सरल नुस्खे

बबासिर के लक्षण :-

 

  • गुदा के आसपास कठोर गांठ  बन जाती है 
  •  
  • गांठ से  मल त्याग करते समय खून  का रिसाव होता हैं 
  •  
  • मल त्याग करते समय  असहनीय  दर्द होता  हैं
  •  
  •  सौच के बाद भी पेट साफ नहीं होने का आभास होता है
  •  
  •   मल त्याग  के वक्त बहुत जलन होती है तथा लाल चमकदार खून भी आता है
  •  
  • मल त्याग के बाद खून का आना  बवासीर का लक्षण है
  •  
  •  सौच के वक्त अत्यधिक पीड़ा होती है 
  •  
  •  मल त्याग करते समय अधिक पीड़ा का अनुभव होना बवासीर का लक्षण है 
  •  
  • गुदा के आसपास खुजली होना एवं लालपन होना तथा गुदा के आसपास सूजन होना बबासिर का लक्षण है 
  •  
  • मल त्याग करते समय ब्लड का आना भी बवासीर का लक्षण है 
  •  
  • सौच के वक्त म्यूकस का आना भी बवासीर का लक्षण है
  •  
  •  बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना लेकिन  मल त्यागते समय मल का ना निकलना बवासीर का लक्षण है


बबासिर के बारे मे और पढे :-

क्या करे कि बबासिर जल्द ठीक हो जाये :-

 

बवासीर की शुरुआत में क्या करें की समस्या आगे ना बढ़े तथा समय रहते ठीक भी  हो जाए l

 

अंगूर खाने के लाभ 


लैट्रिन करते समय कांखकर ना करें : - दोस्तों अगर आप लैट्रिन करने बैठे हैं तो 2 मिनट के अंदर जो लैट्रिंग हो गई ठीक है अगर नहीं हो रही है तो कांखकर या दबाव देकर लैट्रिन ना करें इससे बवासीर की समस्या होती है l

 

फाइवर युक्त  भोजन करे : दोस्तों अगर आप अपने भोजन में फाइबर युक्त पदार्थ का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो यह  बवासीर के लिए  काफी फायदेमंद होता है जिनमे आप  फल, सब्जी, अनाज तथा दाल को शामिल कर सकते हैं  जिनमे पर्याप्त मात्रा में  फाइबर पाया जाता है जो पाचन को ठीक करके हमारे बवासीर को सही करने में सहायता करता है l

 

उचित मात्रा में पानी पीए  - हम अपने प्रतिदिन के दिनचर्या में पानी का सही इस्तेमाल करके अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं अगर शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है तो  कब्ज की समस्या नहीं होगी और जब कब्ज की समस्या नहीं होगी तो गुदा की नसों पर दबाव नहीं पड़ेगा जिससे बबासीर को ठीक करने  पानी बहुत ही  सहायक होता है l


दिनचर्या का पालन कर रहें स्वस्थ्य 

 

नियमित योग तथा व्यायाम  करे : हम अपने लाइफस्टाइल में प्रतिदिन व्यायाम तथा योग को सामिल करके अपने आप को फिट रख सकते हैं जब हमारी बॉडी फिट होगी तो हमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि बबासिर  रोग में  कब्ज एक बड़ी समस्या है और व्यायाम करने से  कब्ज खत्म हो जाता है इस कारण से आप प्रतिदिन व्यायाम करे तो बाबासिर से छूटकारा पा सकते हैं l

 

बैठने की आदतों में सुधार करे  : अगर आपका काम एक स्थान पर  बैठकर करने वाला है तो  आपको उठकर बीच-बीच में टहलना भी जरूरी है अगर ऐसा करते हैं तो आप को बाबासिर से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी l

 

सलाद को  भोजन में सामिल करें :- दोस्तों अगर आप अपने भोजन में सलाद को शामिल करते हैं सलाद मे आपको मूली को सबसे अधिक मात्रा मे सामिल करंना है साथ ही आप चाहे तो गाजर , खीरा, प्याज , सेव, अमरूद, अनार, पपीता , को सामिल कर सकते है सलाद को अपने भोजन मे आप सामिल करते है तो  आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी जब कब्ज की समस्या नहीं होगी तो आपका बवासीर धीरे-धीरे करके ठीक हो जाएगा l

 

संडास या लैट्रिन कम समय में  करें : -

 

दोस्तों अगर आपको लेट्रिन तेज लगी हो तभी आप लैट्रिन करने जाएं लैट्रिन बैठने के बाद 2-3 मिनट में लेट्रिन करके आपको शौच करके उठ जाना है अगर देर तक बैठे रहेंगे तो गुदा की आसपास की नसों पर दबाव पड़ेगा जिस कारण से आपको अधिक समस्या हो सकती हैं l

 

निष्कर्ष :- दोस्तों आप सभी को बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमने जो उपाय सुझाया हुआ है अगर आप उनका अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो बवासीर जैसी समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं ऐसा मेरा विश्वास है

 

अस्वीकारण: यह पूरा आर्टिकल एक सामान्य  जानकारी प्रदान करता है. तथा सेहत का राज ब्लोग किसी भी प्रकार का दावा पेश नही करता है आप किसी भी प्रकार से आर्टिकल मे दी  गयी जानकारी को किसी विषेशज्ञ या चिकित्सक से परामर्श  के बाद ही प्रयोग करे...

  धन्यवाद 

                                                               अगला  आर्टिकल

       इन उपरोक्त  उपायों को करने से फायदा नहीं हो रहा है तो उचित होगा कि आप  डॉक्टर से परामर्श लेकर समय रहते इलाज करा  लें l