Welcome to Sehatkaraaj.blogspot.com
Hindi Me Blog
Sehatkaraaj.blogspot.com
इस ब्लाग पर आप सेहत से सम्बंधित जानकारीयों के साथ ही हेल्दी टिप्स, हेल्दी फूड्स, योगा तथा वर्क आउट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करके अपने जीवन को आप स्वस्थ्य और सुंदर तरीके से जी सकते है ,
दोस्तों आप सभी को sehatkaraaj.blog spot.com की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है l
दोस्तों हम इस Blog के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं आप अगर अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत और गंभीर है तो आप हमारे आर्टिकल्स को पढ़कर अपने जीवन को स्वस्थ और सरल तरीके से जी सकते हैं l
दोस्तों आप सभी को पता है कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग पैसे के पीछे ज्यादा और स्वास्थ्य के पीछे कम दौड़ रहे हैं रीजन है कि आप पैसा कमाने के लिए अपने स्वास्थ्य को लगातार बिगाड़ रहे है लेकिन जब आपका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है तो फिर हम इस पैसे को अपने स्वास्थ्य के पीछे खर्च कर देते हैं
इस तरीके से हम देखते हैं कि ना आपका स्वास्थ्य बच पाता है ना आपका पैसा !
तो ऐसा पैसा किस काम का जिससे ना आपका स्वास्थ्य ही सही रहे,और ना ही पैसा बचे ,
तो आपको कोशिश यह करना है कि आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पैसा कमाए क्योंकि पैसा एक साधन है साध्य नहीं, इसलिए आप पैसे को एक उपयोगी वस्तु की तरह ही देखे ना कि जीवन का लक्ष्य , जीवन का प्रथम लक्ष्य है आपका स्वास्थ्य, क्योंकि कहा भी गया है l
"पहला सुख, निरोगी काया "
अगर जो व्यक्ति आज सुखी है तो वह अपने स्वास्थ्य से सुखी है जब आपका शरीर, स्वस्थ है तभी आप सुखी है l
दोस्तों अगर आपके पास करोड रुपए पैसा आपके बैंक खाते में जमा है लेकिन आप बेड पर पड़े हो और उस पैसे का आप अपने जीवन में उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसा पैसा किस काम का , बेहतर है आपके पास पैसा भी रहे और आप स्वस्थ और मस्त रहें यही जिंदगी का असली मकसद और प्रथम लक्ष्य होना चाहिए ,
दोस्तो आपको मेरी बात अच्छी लगी तो आप हमारे टिप्स को पढ़े और अपने लाइफ को हेल्दी और स्वस्थ बनाए रखें l
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें